रतलाम, ( IVNEWS )/ महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये अभिमन्यु अभियान चलाने वाले पुलिस विभाग के कर्मचारी ही महिला सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है. इसका ताज़ा मामला एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एक युवती के साथ दर्ज हुआ छेड़छाड़ का मामला है. हलाकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग के कप्तान ने पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया है. पता चला है की आरोपी पुलिसकर्मी काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था..

पुलिस विभाग की छवि पर दाग लगाने वाला यहाँ मामला बीती रात का है.थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत साक्षी पेट्रोल पंप वाले तिराहा पर रविवार की शाम 21 वर्षीय युवती अपने घर की तरफ जा रही थी। युवती जब क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने रुकी तो मानक चौक थाने पर पदस्थ आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट वहां पंहुचा ।

आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट ने युवती पर कमेंट किया । इसके बाद जब युवती वहां से सब्जी लेने गई तो फिर आरोपी पुलिसकर्मी पीछे आ गया। सब्जी लेकर घर गई तो फिर पीछे-पीछे आकर घर के बाहर आकर खड़ा हो गया। युवती ने जब भाई को बताया कि यह व्यक्ति मेरा पीछा कर रहा है। भाई ने बाहर निकल कर चिल्लाया तो वह भाग गया। इसके बाद युवती भाई के साथ ओद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंची। जहां पहले से संबंधित आरोपी पुलिसकर्मी मौजूद था। युवती और परिजनों को थाने में देखकर उन्हें धमकी दी. ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली.आरोपी दुर्गेश जाट रतलाम के माणकचौक थाने में आरक्षक बतौर पदस्थ है। मामले के सामने आने के बाद एसपी अमित कुमार ने आरोपी आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!