रतलाम / अवैध हथियारो के सौदागरो के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चार बदमाशों को पकड़ा है. इनके पास से 6 पिस्टल 6 राउंड कारतूस मिले. पकड़े गए इन बदमाशो मे दो नागदा के है. जो जावरा मे यह हथियार दो युवको को बेचने के लिये आये थे.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितम्बर 2024 को थाना जावरा शहर के उनि रघुवीर जोशी को मुखबीर सुचना मिलने पर फोर्स कि मदद से शुगर मिल मैदान जावरा से आरोपी .मो.इदरीश पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि.किलकी पुरा नागदा तथा मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि.मिर्ची बाजार नागदा को पकडा. इन दोनों के कब्जे से 3 पिस्टल और 4 राऊण्ड जप्त किये गये । जावरा पुलिस द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के विरुद्ध 25,27 आर्म्स एक्ट की धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

इन दोनो गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से पुछताछ करने पर जप्त शुदा पिस्टल आसीफ पिता शोकत खान निवासी हुसैन टेकरी जावरा व सिकन्दर पिता शेरखान पठान निवासी सब्जी मंडी जावरा को पिस्टल देने के लिये आना बताया. पुलिस ने इस पर आसीफ व सिकन्दर को गिरफ्तार किया. आरोपीयो से पुछताछ करने पर उनके पास अतिरिक्त दो पिस्टल व दो राउण्ड सिकन्दर के पास व एक पिस्टल आसीफ के पास पुर्व मे होना बताया. जिसे जब्त किए गए. आरोपियों से पिस्टल राउण्ड के लाने व बेचने के स्त्रोत तथा अन्य अवैध हथियार रखने वाले आरोपीयो के संबंध मे पुछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया गया. जिसमे अन्य आरोपी बढने एवं अवैध हथियार जप्त होने की संभावना है । गिरफ्तार शुदा आरोपीयो मे से कुछ आरोपी पहले भी अवैध हथियार रखने के संबंध मे गिरफ्तार हो चुके है । जिनके आपराधिक रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी –
1. मो.इदरीश पिता अब्दुल खलील शाह उम्र 19 साल नि.किलकी पुरा नागदा
2. मोहम्मद इलियास पिता इरशाद मोहम्मद शेख उम्र 20 साल नि.मिर्ची बाजार नागदा
3. मो. आसीफ पिता शोकत खान उम्र 22 साल निवासी हुसैन टेकरी जावरा जिला रतलाम
4. सिकन्दर पिता शेरखान पठान उम्र 40 साल निवासी सब्जी मंडी जावरा

सराहनीय भुमिका –

निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि.रघुवीर जोशी , कार्य प्रआर जाकीर खान , मृदंग सातपुते , अजय दुबे , आरक्षक राधेश्याम चौहान, अंतिम चौहान, राजेश पंवार , ललीतसिह , यशवन्त जाट , विवेक शर्मा , रामप्रसाद मीणा, सुरेन्द्रसिह, सुगडसिह , मोहित नोगिया , देवेन्द्र शर्मा , आकाश परिहार एवं सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

error: Content is protected !!