रतलाम / शहर के नामी स्कूल साईं श्री एकेडमी में 6 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के मामले मे आज पीड़ित बच्ची के परिजनों सहित अन्य अभिभावकों ने स्कूल मे जमकर हंगामा किया. तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद अभिभावको की मांगो पर प्रसाशन द्वारा कार्रवाई किए जाने का आश्वाशन दिए जाने पर हंगामा समाप्त हुआ. हंगामे को देखते हुए प्रसाशन ने स्कूल की छुट्टी कर दी.प्रसाशन ने बच्चो की सुरक्षा प्रबंध नहीं होने तक स्कूल को बंद कर ताला लगा दिया.
रतलाम के अस्सी फिट रोड स्तिथ एक नामी स्कूल साईं श्री एकेडमी मे स्कूल की ही 6 साल की बालिका के साथ स्कूल के चौकीदार के नाबालिक बेटे द्वारा अश्लील हरकत की थी.
घटना 4 दिन पुरानी है जिस पर पुलिस ने दो दिन पूर्व FIR दर्ज की है पुलिस ने इस मामले में नाबालिक बाल अपचारी को गिरफ्तार भी कर बाल भेज दिया था.
इस घटना के सामने आने के बाद आज पीड़ित बालिका के परिजन सहित अन्य अभिभावक बड़ी संख्या मे सुबह साढ़े नो बजे स्कूल पहुंच गए. इनकी मांग थी की स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चो की सुरक्षा के स्कूल मे कोई प्रबंध नहीं होना बड़ी लापरवाही है जिसके चलते स्कूल प्रबंधन और पीड़ित बालिका की क्लास टीचर को भी मामले मे आरोपी बनाया जाए.
स्कूल प्रबंधन द्वारा सुरक्षा के प्रबंध करने की हामी भरी गई लेकिन अभिभावकों द्वारा प्राचार्य और क्लास टीचर के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज कराने पर अड़ गए और स्कूल के बाहर सड़क पर चक्कजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. मोके पर पहुचे एसडीएम अनिल भाना, और पुलिस अधिकारियो ने अभिभावकों को समझाया फिर अभिभावक चक्कजाम खतम कर स्कूल के भीतर चले गए.
महिला अभिभावकों ने स्कूल मे जमकर हंगामा मचाया. हंगामे के चलते स्कूल मे पढ़ रहे बच्चो और अन्य टीचरों को पुलिस ने सुरक्षा मे स्कूल से बाहर निकाल कर घर भेज दिया. हंगामा कर रहे अभिभावकों को मोके पर पहुचे अपर कलेक्टर शालिनी श्री वास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने चर्चा कर समझाया. स्कूल मे बच्चो की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों द्वारा रखी गई मांगो को पूर्ण करने का लिखित मे स्कूल प्रबंधन की और से दिया गया तब अभिभावकों ने हंगामा खतम किया. प्रसाशन ने अभिभावकों की मांग पर स्कूल को बंद करताला लगाकर सील कर दिया.
घटनाक्रम के अनुसार प्रतिदिन की तरह आज भी सुबह स्कूल खुला। करीब साढ़े बजे के बाद हिंदू संगठन पदाधिकारी, पेरेंट्स स्कूल के बाहर इकट्ठा हुए। धीरे-धीरे और पेरेंट्स भी स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, सीएसपी अभिनव बारंगे, आईए थाना प्रभारी वीडी जोशी बल के साथ पहुंच गए। अफसरों ने पेरेंट्स से चर्चा की, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे।
स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल व क्लास टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.कुछ देर बाद पेरेंट्स स्कूल के बाहर जाकर सड़क पर बैठ गए। हंगामा बढ़ता देख बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पहले स्कूल की छुट्टी करवाई। पीछे के रास्ते से बच्चों को पेरेंट्स के साथ रवाना किया।
इस बीच कुछ पेरेंट्स ऑफिस में घुस गए। यहां मौजूद स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल को घेर लिया। पेरेंट्स पूछने लगे कि बच्चियां आएंगी, तो स्कूल में क्या सुरक्षा दी जाएगी? आप गारंटी लेते हो? स्कूल में ऊपरी मंजिल पर सीसीटीवी क्यों नहीं है.अधिकारियो ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन पेरेंट्स हंगाम करने लगे.इसे देखकर अधिकारियो ने स्कूल के पीछे के रास्ते से स्कूल डायरेक्टर, प्रिंसिपल समेत स्टाफ को बाहर निकालने के लिए ले गए। इसकी बहनाक स्कूल के बाहर ख़डी भीड़ को लग जाने पर भीड़ भी स्कूल के पीछे गेट की तरफ खड़ी हो गई और नारेबाजी करने लगी। स्टाफ को अधिकारियो ने एक रूम में बैठाया। फिर बाद में प्रिंसिपल, डायरेक्टर व अन्य स्टाफ को निकाल कर स्कूल खाली करवाया।