रतलाम / अनुसूचित जाति के बच्चो के हॉस्टल के लिये उचित मूल्य की दूकान से दिया जाने वाला अनाज जिले के एक हॉस्टल के अधिक्षक द्वारा बेचे जाने का मामला सामने आया है. इस हॉस्टल अधीक्षक का अनाज बेचते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से हॉस्टल अधीक्षक को हटा कर उसके मूल पद पर भरज दिया. सहायक आयुक्त ने पुलिस को वायरल वीडियो के साथ एक पत्र देकर उचित कार्रवाई करने को कहा है.
मामला रतलाम जिले के आलोट का है.आलोट के अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास के हॉस्टल अधीक्षक मांगीलाल चौहान का छात्रावास में प्रवेशित छात्रो हेतु शासकीय उचित मूल्य की दूकान से प्रदत्त गेहूं में से स्थानीय बाजार में विकय करते हुए एक वीडियो सोशियल मिडिया मे वायरल हुआ. इस वीडियो मे हॉस्टल अधीक्षक हॉस्टल के अनाज को बाजार मे बेचते हुई दिखाई दे रहे है.मे दिखाई दे रहे है. यह वायरल वीडियो जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त के सांगयन मे आया. सहायक आयुक्त ने इस वायरल वीडियो के कारण विभाग की छवि धूमिल होने का पाया जाकर आलोट के अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास आलोट के अधीक्षक मांगीलाल चौहान को तत्काल प्रभाव से हटा दिया.
. सहायक आयुक्त द्वारा जारी आदेश मे मांगीलाल चौहान को प्रथमतः नियुक्ति आदेश के अनुसार एकीकृत मा.वि. केलकच्छ संकूल केन्द्र हाई स्कूल केलकच्छ में शैक्षणिक कार्य हेतु आज तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए अनुसूचित जाति जूनियर बालक छात्रावास आलोट में अन्य अधीक्षक की व्यवस्था होने तक देवीलाल यादव अधीक्षक जाति सीनियर बालक छात्रावास कराडिया को छात्रावास संचालन करने हेतु आदेशित किया गया.
सहायक आयुक्त ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोट को एक पत्र के साथ वीडियो क्लिप भेजकर की ओर भेजकर जांच कर आवश्यक करवाई के लिये लिखा है.