रतलाम / शहर मे नगर निगम मे भले ही विपक्ष मे कांग्रेस हो लेकिन कांग्रेस की विपक्ष की भूमिका को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठरी निभाते दिखाई दे रहे है. नगर निगम द्वारा शहर मे बनाई गई सीमेंट कंक्रीट सड़को की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह मन्त्री हिम्मत कोठारी आज नगर निगम आयुक्त और कार्यपालन यंत्री को आड़े हाथों लिया.

उन्होंने कहा की जनता के टेक्स के पैसे का सदुपयोग हो. जनता के पैसे से ही मुझे पेंशन और आपको तन्खावाह मिलती है……. सडक निर्माण मे गुणवत्ता को लेकर सवाल खडे करते हुए पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने अधिकारियो को स्पस्ट कहा की मुझे चुनौती देते हो… मे बताऊ क्या की आपको और आपके अधीनस्थ को कितना मिलता है.निर्माण कार्य कैसे होते है मे जानता हु… लोक निर्माण मन्त्री रहा हु मे….. भाजपा नेता और पूर्व गृह मन्त्री के तेवर देख कर यह नहीं लग रहा था की वह उसी पार्टी के नेता है जो केंद्र, राज्य और शहर की सत्ता पर काबिज है.

उल्लेखनीय है की शहर में गुणवत्ताविहीन सड़कों के निर्माण को लेकर भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने महापौर को पत्र लिख कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर चिंता जाहिर की थी. पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी आज अचानक दोपहर करीब बारह बजे अपने समर्थकों के साथ नगर निगम में आयुक्त हिमांशु भट्ट के कार्यालय पहुंचे। उनके साथ पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट भाजपा झुग्गी प्रकोष्ठ के सह संयोजक मनीष शर्मा भाजपा पूर्व पार्षद राजेंद्र राठौर, भाजपा नेता दिनेश राठौर आदि भी मौजूद थे।

चर्चा के दौरान सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल एवं सब इंजीनियर मनीष तिवारी भी मौजूद रहे.
शहर में कुछ वर्षों में बनी सड़कों के उखड़ने का मुद्दा उठाते हुए पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने निगम आयुक्त से कहा कि आम आदमी जो टैक्स देता है उसे ही आपको सैलरी और मुझे पेंशन मिलती है। उसी पैसे से विकास कार्य होते हैं। जनता के पैसे का सदुपयोग हो,दुरुपयोग नहीं। 13 साल पहले मेरे घर के सामने जो रोड बनी है आप उसे देखें और आज जो रोड बन रही है आप उसे देखें। आपका कोई मापदंड तो होगा उससे सड़क की गुणवत्ता पता करें।


अधिकारियों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री श्री कोठारी ने उनसे सवाल किया की गिट्टी में सीमेंट मिलती है? अधिकारी ने कहा हां तो उन्होंने पूछा आपने देखी? आप कितनी बार निरीक्षण करते हैं…….आप तो क्या सब इंजीनियर भी मौके पर निरीक्षण करने नहीं जाता……श्री कोठारी ने कहा कि मेरा निवेदन है जो निर्माण हो तो सब इंजीनियर मौके पर देखें।

श्री कोठारी ने यह भी आरोप लगाया कि गिट्टी में मानक अनुसार सीमेंट नहीं मिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह तो सीमेंट पोती जा रही है‌। श्री कोठारी ने शहर में बनी कुछ स्थानों की सड़कों का नाम लेते हुए अधिकारियों से उनके साथ चलकर निरीक्षण करने की बात भी कहीं।
पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने अधिकारियों से कहा कि वह उनके साथ चलकर सड़क को देखें। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि सड़क निर्माण में गलती मिली तो जवाबदारों पर क्या कार्रवाई करोगे?

अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात करने पर श्री कोठारी ने कहा कि आज तक कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है मुझे बताएं।
चर्चा के दौरान कार्यपालन यंत्री जी के जायसवाल द्वारा पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कहने पर पूर्व मंत्री हिम्मत मत कोठारी ने कहा कि मुझे चुनौती मत दीजिए आपको कितना मिलता है, और आपका सब इंजीनियर कितना लेता है मैं बताऊं क्या?
चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री श्री कोठारी ने लंबे समय से अधूरी पड़ी सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 80 फीट रोड का निर्माण शुरू हुए लंबा समय हो गया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे पैसे आते हैं वैसे-वैसे कार्य करवाते हैं। श्री कोठारी ने कहा कि यह गलत है इससे जनता परेशान होती है‌।


निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने सड़कों के परीक्षण कराने की बात कही है। उन्होंने बताया की अब जहा निर्माण कार्य होंगे वहाँ निर्माण संबधित सभी जानकारी लिखी होकर एक बोर्ड लगाया जाएगा जिससे आम जनता को पता रहे की निर्माण कार्य का स्तर क्या है. अगर कोई कमियाँ निर्माण मे किसी को नजर आये तो वह हमें बता सकेगा.

error: Content is protected !!