रतलाम/ दिलीप नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम सीवरेज का काम करते समय सड़क का एक हिस्सा धसने के हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई थी एक घायल हो गया। श्रमिक की मौत के बाद नगर निगम के सफाई कर्मी आज सुबह काम बंद कर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर लापरवाह सिवरेज कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही करने और मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की.सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष ने हादसे के लिये जिम्मेदार सिवरेज कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निगम ने मृतक के परिजनों को पांच लाख आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

रतलाम के दिलीप नगर मे सिवरेज के काम मे सड़क किनारे गड्डा खोद कर दो श्रमिक काम कर रहे थे.श्रमिक करीब 10 फीट गड्डे में उतरकर काम कर रहे थे तभी सड़क से सटा एक हिस्से की मिट्टी धंसने से यह हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि दिलीप नगर के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से सीवरेज लाइन के पानी चोक होने की शिकायत मिल रही थी। दिलीप नगर की मुख्य रोड के बीच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा था। उक्त स्थान पर पहले जेसीबी से गड्ढा खोदा गया था, नगर निगम ने एजेंसी को सीवरेज का कॉट्रेक्ट दे रखा है। एजेंसी के दो श्रमिक 10 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर काम कर रहे थे। तभी सड़क किनारे का एक तरफ का हिस्सा धंस गया। मिट्टी व पत्थर दोनों श्रमिकों के ऊपर आ गिरे। जिससे दोनों दब गए.

जैसे ही इस बात की जानकारी वहां मौजूद क्षेत्रीय रहवासियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला। हादसे में सुनील पिता मुन्नालाल गौहर निवासी शेफी नगर की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बहादुर डामोर घायल हो गया। जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
इस घटना मे सिवरेज का काम करने वाली कम्पनी की लापरवाही को देखते हुए आज सुबह नगर निगम के सफाई कर्मचारियो ने काम बंद कर नगर निगम के सामने प्रदर्शन शुरू किया. इस हादसे की सूचना रात मे मिलने पर भोपाल से राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रताप करोसिया भी रतलाम पहुंच गए. उन्होंने हादसे वाले स्थल को देखा. पीड़ित कर्मचारी के परिजनों और सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो से मिले.

रतलाम के सफाई कर्मचारी नेताओ ने उन्हें एक ज्ञापन सौपा. जिसमे मृतक कर्मचारी के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और नौकरी दिए जाने और दोषी कम्पनी और नगर निगम के इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाही किये जाने की मांग की. सफाई कर्मचारी के आंदोलन को देखते हुए महापौर प्रहलाद पटेल, आयुक्त हिमांशु भट्ट, भी आयोग के अध्य्क्ष से मिले.. इसके बाद आयोग अध्यक्ष ने मिडिया को बताया की सिवरेज कंपनी के खिलाफ एफ आई आर करने और अगर निगम के अधिकारी की लापरवाही मिले तो उनके खिलाफ करवाई करने के निर्देश दिए है. नगर निगम की और से मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता और एक परीजन को काम पर रखा जायेगा.

error: Content is protected !!