रतलाम,। क्षमापना पर्व के चलते सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने शहर में स्थित जैन उपाश्रयों एवं स्थानकों पर विराजित जैन संत एवं साधु-साध्वी भगवंत के दर्शन-वंदन कर क्षमा याचना की।

मंत्री श्री काश्यप द्वारा श्री देवसूर तपागच्छ चारथुई जैन श्री संघ के आगमोद्वारक भवन में आचार्य श्री नयचंद्र सागर जी म.सा. एवं आदि ठाणा, त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ नीम वाला उपाश्रय में अनंतगुणा श्रीजी म.सा. एवं आदि ठाणा, आराधना भवन में श्री कल्याण रत्नविजय जी म.सा. एवं आदि ठाणा, छोटू भाई की बगीची में साधुमार्गी जैन श्री संघ के हेमंत मुनिजी म.सा. एवं आदि ठाणा, तेरापंथ महासभा की पुण्य प्रभा श्रीजी म.सा. (बाड़मेर) आदि ठाणा एवं वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ नीम चौक में प्रियदर्शना श्रीजी म.सा. (बेरछा वाला) एवं आदि ठाणा के दर्शन-वंदन कर आशीष लिया और धर्म चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न संस्था, संगठनों ने मंत्री श्री काश्यप का स्वागत-अभिनंदन किया। मुकेश जैन, प्रकाश मूणत, निर्मल लुनिया, जयवंत कोठारी, राजकमल जैन आदि उपस्थित रहे। 

By V meena

You missed

error: Content is protected !!