रतलाम, ( ivnews)  
मतदाता सूची के विषेश गहन पुनरीक्षण कार्य की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने समीक्षा की। उन्होंने भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं वार्ड संयोजको से अब तक हुए कार्यों की जानकारी ली और सभी को सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एसआईआर जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा, विधानसभा संयोजक जयवंत कोठारी, मनोहर पोरवाल, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, आदित्य डागा, मयूर पुरोहित, नंदकिशोर पंवार, सोना शर्मा सहित सभी वार्डों के संयोजक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने एक-एक कर सभी से उनके वार्डाे में बूथ के हिसाब से अब तक हुए कार्य की समीक्षा की और निर्देश दिए की शासन के कार्य में सहयोग करें एवं बीएलओ से सतत संपर्क में रहे। मतदाता सूची में कोई भी नाम छूटे नहीं, इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें। इस कार्य में आप लोगों ने जो गति पकड़ी है, उसे निरंतर बनाए रखें। मतदाता सूची में जो गलती आ रही है उसे नोट करके मंडल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी को अवगत कराए। किसी भी मतदाता का नाम सूची में छूटे नहीं इस बात का ध्यान रखें। संचालन विधानसभा संयोजक जयवंत कोठारी ने किया, आभार जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा ने माना।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!