रतलाम ( ivnews )  प्रदेश के वरिष्ठ जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडेय ने एक बार फिर विधानसभा के सभापति के रूप में सदन का संचालन किया। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से लगातार डॉ पांडेय विधानसभा के सभापति के रूप सदन का संचालन किया है।

बजट सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के बजट को पारित होने के समय विधानसभा में डॉ पांडेय ने सभापति के रूप अहम जिम्मेदारी निभाई। विधानसभा के सभापति के रूप जिम्मेदारी संभालने से जावरा विधानसभा क्षेत्र गौरान्वित हुआ है।

By V meena

error: Content is protected !!