रतलाम ( ivnews ) शहर के अति प्राचीन कालिका माता मंदिर परिसर को मां कालिका लोक बनाए जाने की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा से शहर में हर्ष व्याप्त है। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप का स्वागत कर इस घोषणा पर आभार जताया। मां कालिका लोक को लेकर मंत्री श्री काश्यप लंबे समय से प्रयासरत थे। राइस कॉन्क्लेव रतलाम में मुख्यमंत्री जी ने इसके निर्माण की घोषणा की है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब रतलाम आए तो उन्हें बताया कि कालिका माता लोक का प्रारूप बना हुआ है। कालिका माता लोक के विकास एवं मंदिर के नव निर्माण कार्य की योजना बनी थी। लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। इससे मंदिर की भव्यता नजर आएगी।

उन्होंने घोषणा की कि कालिका माता लोक का निर्माण करने के साथ पुरातत्व के हिसाब से मंदिर का भी निर्माण करेंगे। परिसर के अतिरिक्त मंदिर निर्माण के लिए अलग से राशि की मांग की गई है। मुख्यमंत्री जी बहुत बड़ी दृष्टि के साथ कार्य कर रहे हैं। सिंहस्थ की तैयारी को लेकर बहुत गति से कार्य चल रहा है। मुझे लगता है कि उज्जैन, हरिद्वार से भी ज्यादा बड़ा देश का केंद्र बनेगा। जब एक जगह का विकास होता है तो हमारा साथ में जुड़ाव रहता है।

इस अवसर पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट, श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट, श्री हनुमान बाग ट्रस्ट, श्री गोपालजी का बड़ा मंदिर, श्री मेहंदीकुई बालाजी जनकल्याण न्यास, श्री प्रभु प्रेमी संघ, श्री चिंतामन गणेश मंदिर, श्री समन्वय परिवार, श्री महारूद्र यज्ञ समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

इनमें मुख्य रूप से कन्हैयालाल मौर्य मामाजी, रामचंद्र शर्मा पंडितजी, मनोहर पोरवाल, शैलेंद्र डागा, गोविंद काकानी, माधव काकानी, लालचंद्र टांक, मोहनलाल भट्ट, राजाराम मोतियानी, रमेश चोयथानी, बृजेश सक्सेना, हरीश बिंदल, चिराग देवड़ा, अभिषेक चौहान, मनोहर पुजारी, महेश व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, हरीश सुरोलिया, रमेश शर्मा, प्रमोद राघव, प्रमोद भट्ट, मुकेश सोनी, संजीव पाठक, जनक नागल, रत्ना पाल, गोविंद चौहान, राजेंद्र शर्मा आदि शामिल रहे।