Oplus_131072

रतलाम ( ivnews ) रतलाम पुलिस के आपरेशन मुस्कान ने सरवन क्षेत्र के तीन परिवारों मे मुस्कान ला दी. इन तीन परिवारों की तीन नाबालिग बालिकाओं को बरामद कर परिजनों को सौपा.
पुलिस मुख्यालय द्वारा गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना श्रीमति नीलम बघेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सरवन निरीक्षक रणजीत सिंगार के नेतृत्व में अपहृत हुई बालिकाओं की तलाश/दस्तयाबी हेतु तत्काल टीम गठित की जाकर 3 नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब करने में सफलता पाई गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण

18.जनवरी 2024 को फरियादीया शम्भुडीबाई पति रमेश भाभर जाति भील उम्र 45 साल निवासी सरवन द्वारा अपनी नाबालिक लडकी उम्र 15 साल के अपहरण की रिपोर्ट थाना सरवन पर की गई । फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
4 फ़रवरी 2025 को फरियादी शान्ति पिता कानजी खराडी भील उम्र 51 साल निवासी ग्राम सांकड़ थाना सरवन द्वारा अपनी नाबालिक लडकी उम्र 17 साल के अपहरण की रिपोर्ट थाना सरवन पर की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
20 जनवरी 2025 को फरियादीया सुगनाबाई पति भेरुसिंह डामोर भील उम्र 37 साल निवासी सोमारुण्डी कला थाना सरवन द्वारा अपनी नाबालिक लडकी उम्र 16 साल के अपहरण की रिपोर्ट थाना सरवन पर की गई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय भूमिका-

सरवन थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिंगार उनि जी.एल. भुरिया, उनि जगदीशसिंह तोमर, कार्य.सउनि सोबान सिंगाड, कार्य.प्र.आर. गजेन्द्रसिंह झाला, मेहताबसिंह यादव, आरक्षक हिम्मतसिंह राठौर, विमल निनामा, म.आर. नेहा पांचाल,तुलसी राठौर की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!